हसनपुर उच्च विद्यालय में 15 दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन रामनारायण मंडल ने किया

हसनपुर उच्च विद्यालय में 15 दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन रामनारायण मंडल ने किया 
चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी समस्तीपुर( हसनपुर ) जेपी स्पोर्ट्स हसनपुर बाजार के द्वारा उच्च विद्यालय में 15 दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि राम नारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल व प्रधानाध्यापक प्रेम कुमार मिश्रा संयुक्त रुप फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि राम नारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल ने कहा कि सभी तरह का सहयोग किया जाएगा । मैच में अंपायर की भूमिका में विजय कुमार यादव एवं मुकेश कुमार रहे । कॉमेंटेटर दुष्यन्त आजाद ,उद्घाटन मैच बखरी बाजार बनाम नागदाह बेगूसराय के बीच खेला गया। बखरी बाजार की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 16 अवॉर में 131रन बनाया । जवाब में खेलने उतरी नागदाह बेगूसराय की टीम ने 16 आवॉर में 134 रन बनाकर जीत गई।  
मौके पर सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र आजाद , राजद नेता अमित जायसवाल, अरविंद कुमार यादव , मुन्ना भाई फूलवाला, क्रिकेट टीम मेंबर संतोष यादव , सुशील राउत ,मनीष कुमार ,प्रीतम कुमार ,अजीत ,विजय बाउंसर , राजेश यादव आदि ।

Comments

Popular posts from this blog

हसनपुर से बिथान रेलखंड निरीक्षण के दौरान डीआरएम का सम्मान , यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग

हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि बनाए गए शिवनारायण यादव उर्फ बऊआ यादव

हसनपुर प्रखंड के औरा ( पटसा) श्री श्री 1008 श्री महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ केन्द्रीय राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी ने किया