BPSC शिक्षिका की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने दरवाजा खुलवाया और सिर में उतार दी बुलेट
BPSC शिक्षिका की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने दरवाजा खुलवाया और सिर में उतार दी बुलेट
चर्चित इंडिया न्यूज / समस्तीपुर ( विजय कुमार चौधरी ): समस्तीपुर के दलसिंहसराय में मंगलवार की सुबह बेखौफ अपराधियों ने एक शिक्षिका (BPSC teacher) की गोली मारकर हत्या कर दी। शिक्षिका सरायरंजन के मनिका स्थित एक स्कूल में शिक्षिका थीं और इसी साल बीपीएससी परीक्षा(BPSC EXAM) पास की थी। मृतका की पहचान अवनीश कुमार साह की 24 वर्षीय पत्नी मनीषा कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह करीब तीन बजे पांच अज्ञात बदमाश शिक्षिका के घर पहुंचे। दरवाजा खोलने पर उन्होंने शिक्षिका के माथे में गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है। मृतका के ससुर ने कुछ दिन पहले ही जमीन विवाद को लेकर थाने में आवेदन दिया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयान दर्ज किए हैं और आरोपियों की पहचान के लिए छापेमारी कर रही है।
दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि मृतका के परिजनों ने जमीन विवाद को इस घटना का कारण बताया है। पुलिस ने जिन लोगों के नाम लिए हैं, उनके घरों पर छापेमारी की जा रही है।
Comments
Post a Comment