भीषण ठंड में प्राथमिक विद्यालय गांधीनगर के बच्चे पेड़ के नीचे पढ़ने को मजबूर
भीषण ठंड में प्राथमिक विद्यालय गांधीनगर के बच्चे पेड़ के नीचे पढ़ने को मजबूर
1 साल पहले कटाव में बहा स्कूल , पेड़ के नीचे पढ़ रहे बच्चे
खगड़िया ( बेलदौर ) ब्यूरो चीफ निरंजन सिंह / अगस्त 2023 में कोसी के तेज काटा में प्राथमिक विद्यालय गांधीनगर बह गया । यहां 200 बच्चे नामांकित है । बच्चों का एमडीएम भी बंद है । मौसम कोई भी हो बच्चे आम के पेड़ के नीचे पढ़ते हैं। इस स्कूल में एचएम समेत पांच शिक्षक हैं । अलग-अलग दिशा में जमीन पर बिठाकर बच्चों को पढ़ाया जाता है । एक साल बीत जाने के बाद भी स्कूल भवन का अब तक शुरू नहीं हो पाया है । एचएम गोरेलाल रविदास ने बताया कि बाढ़ में स्कूल भी बह गया । एमडीएम भी बंद है। स्कूल निर्माण के लिए कई बार जाकर अधिकारी से बात की गई सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है इस संबंध में डीईओ अमरेंद्र कुमार गोंड ने कहा कि स्कूल के लिए जमीन देखी गई है। जल्दी स्कूल का अपना भवन होगा।
Comments
Post a Comment