हसनपुर में एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

हसनपुर में एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन  
चर्चित इंडिया न्यूज ( हसनपुर ) हसनपुर प्रखंड के अंतर्गत स्पोर्ट्स क्लब मालदह मौजी ( नेहरू नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर से मान्यता प्राप्त) के द्वारा साप्ताहिक खेल दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस इस खेल प्रतियोगिता मध्य उच्च विद्यालय मौजी, मध्य विद्यालय मालदह एवं कन्या विद्यालय गोहा के वर्ग 7th- 9th तक के बच्चों ने भाग लिया खेल का आयोजन कुशवाहा मैदान मालदह में किया गया बच्चों के लिए 100 मीटर, 400 मीटर दौड़ एवं खो-खो खेल करवाया गया 100 मीटर दौड़ मे बालिका वर्ग मे un-14 मे प्रथम स्थान साक्षी कुमारी, द्वितीय नंदनी एवं तृतीय निशा आयी जबकि un - 17 मे प्रथम आशा, द्वितीय अंचल एवं तृतीय अंजलि मे आयी 
वही बालक वर्ग मे un 14 मे प्रथम स्थान अमन द्वितीय प्रिंस एवं तृतीय दीपक लाया जबकि अंडर 17 मे प्रथम पिंटू द्वितीय आदित्य तृतीय प्रिंस लाया । 
400 मीटर दौड़ मे बालिका वर्ग मे प्रथम प्रीति द्वितीय पूजा एवं तृतीय आँचल ने लायी जबकि बालक वर्ग मे प्रथम पिंटू द्वितीय अंकित एवं तृतीय अंकुश लाया वही खो- खो मे मालदह A टीम ने मालदह B टीम को हराया 
 सभी खिलाड़ी को मेडल देकर उत्साह को बढ़ाया गया खेलने से शारीरिक विकास एवं मानसिक तनाव दूर होता है। खेल का उद्घाटन जिला से आए हुए मुख्य अतिथि रजनीश कुमार शारीरिक शिक्षक ने किया विशिष्ट अतिथि के रूप में भावेश कुमार एवं ललित कुमार गुड्डू मौजूद थे। 
 खेल रेफरी के रूप में क्लब के संरक्षक उमेश कुमार सचिव राजा बाबू एवं शत्रुघ्न थे।
 मौके पर क्लब के अध्यक्ष रूपेश राज, कोषाध्यक्ष हीरा कुमार, संतोष, अंकुश, विकास, एकलव्य एवं प्रदीप सहित सैकड़ो बच्चें मौजूद रहें।

Comments

Popular posts from this blog

हसनपुर से बिथान रेलखंड निरीक्षण के दौरान डीआरएम का सम्मान , यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग

हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि बनाए गए शिवनारायण यादव उर्फ बऊआ यादव

हसनपुर प्रखंड के औरा ( पटसा) श्री श्री 1008 श्री महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ केन्द्रीय राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी ने किया