बिहार में 10 नए IAS अधिकारियों की पोस्टिंग, बनाए गए SDO

बिहार में 10 नए IAS अधिकारियों की पोस्टिंग, बनाए गए SDO 
चर्चित इंडिया न्यूज (पटना ) 2022 बैच के 10 आईएएस अधिकारियों को विभिन्न अनुमंडलो में एसडीओ बनाया गया है। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद 2022 बैच की आईएएस दिव्या शक्ति दानापुर की अनुमण्डल पदाधिकारी बनाई गई हैं। वही श्रेया श्री मुजफ्फरपुर की एसडीओ बनीं है। पार्थ गुप्ता पूर्णिया के अनुमण्डल पदाधिकारी बनाए गए हैं। 
 आशीष कुमार सोनपुर के अनुमण्डल पदाधिकारी, किसलय कुशवाहा अनुमण्डल पदाधिकारी, महुआ, वैशाली, ऋतुराज प्रताप सिंह अनुमण्डल पदाधिकारी, नौगछिया, भागलपुर बनाये गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकीअधिसूचना जारी की है। वही गौरव कुमार, भा०प्र०से० (2022) अनुमण्डल पदाधिकारी, बगहा, पश्चिम चम्पारण, काजले वैभव नितिन अनुमण्डल पदाधिकारी, बिहार शरीफ, नालन्दा, श्वेता भारती अनुमण्डल पदाधिकारी, मोतिहारी सदर, पूर्वी चम्पारण, गौरव कुमार पटना सदर के अनुमण्डल पदाधिकारी बनाये गए हैं ।

Comments

Popular posts from this blog

हसनपुर से बिथान रेलखंड निरीक्षण के दौरान डीआरएम का सम्मान , यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग

हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि बनाए गए शिवनारायण यादव उर्फ बऊआ यादव

हसनपुर प्रखंड के औरा ( पटसा) श्री श्री 1008 श्री महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ केन्द्रीय राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी ने किया