प्रखंड हसनपुर जीविका कार्यालय में एसएचजी फोरम हेतु प्रथम बैठक किया गया

प्रखंड हसनपुर जीविका कार्यालय में एसएचजी फोरम हेतु प्रथम बैठक किया गया 

चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी / 14 मई 2024 को जीविका प्रखंड कार्यालय हसनपुर में पीरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार के पहल से एसएचजी फोरम हेतु प्रथम बैठक किया गया। 
उक्त बैठक में पिरामल स्वास्थ्य से आए वरीय कार्यक्रम प्रबंधक आदित्य ने बैठक का उद्देश्य, एसएचजी फोरम का उद्देश्य एवं गतिविधि पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया। 
उक्त बैठक में Google Read Along app, Dropout children, इससे बच्चों को लाभ, स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित चर्चा करते हुए समुदाय में चल रहे सामुदायिक आधारित जागरूकता बैठक अन्नप्राशन दिवस, गोदभराई दिवस, माता बैठक, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस, परिवार नियोजन दिवस, संस्थागत प्रसव, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, किशोरी स्वास्थ्य, गर्भवती माता एवं नवजात शिशु मे खतरे का लक्षण, केवल स्तनपान एवं ऊपरी आहार इत्यादि पर विस्तारपूर्वक सभी प्रतिभागियों को बताया गया।  
उक्त बैठक में पिरामल स्वास्थ्य से वरीय कार्यक्रम प्रबंधक आदित्य जी प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार, प्रोग्राम लीडर केशव कुमार, जीविका हसनपुर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक मुकेश जी, एरिया कॉर्डिनेटर सतीश गुप्ता, प्रदीप जी, प्रखंड अंतर्गत सभी CNRP एवंं MRP जीविका उपस्थित थें।

Comments

Popular posts from this blog

हसनपुर से बिथान रेलखंड निरीक्षण के दौरान डीआरएम का सम्मान , यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग

हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि बनाए गए शिवनारायण यादव उर्फ बऊआ यादव

हसनपुर प्रखंड के औरा ( पटसा) श्री श्री 1008 श्री महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ केन्द्रीय राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी ने किया