बिथान प्रखंड की समस्याओं को लेकर बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष प्रदीप सिंधी मिले हसनपुर चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष रविंद्र कुमार तिवारी से
बिथान प्रखंड की समस्याओं को लेकर बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष प्रदीप सिंधी मिले हसनपुर चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष रविंद्र कुमार तिवारी से
दैनिक उजाला विजय कुमार चौधरी ( हसनपुर ) बिथान प्रखंड मारवाड़ी युवा मंच के निवर्तमान अध्यक्ष सुशील सर्राफ ,विकास सर्राफ, मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप सिंधी ने हसनपुर चीनी मिल प्रबंधक श्री रविंद्र तिवारी से आत्मीय मुलाकात कर हसनपुर चीनी मिल परिसर में क्षेत्र की समस्या के बारे में विस्तृत चर्चा हुई । बिथान प्रखंड की दो-तीन समस्याओं के बारे में महोदय को अवगत कराया प्रखंड की दो-तीन मांग मैंने रखी जिसमें दो या तीन स्थाई प्याऊ बिथान प्रखंड में लगाने स्वास्थ्य शिविर , बिथान प्रखंड के विद्यालय में बेंच डेक्स देने की प्रस्ताव रखा।
उन्होंने सारे प्रस्ताव को सुना और मध्य विद्यालय में दो-तीन दिन के अंदर वे आयेगे कुछ बेंच डेक्स मध्य विद्यालय में देंगे । ऐसा आश्वासन उन्होंने दिया साथी ही स्थाई प्याऊ बिथान बाजार में दो लगाने का जल्द से जल्द आश्वासन दिया । वित्तीय वर्ष समाप्त होने के चलते कुछ दिनों में प्याऊ लगाने की पूरी कोशिश की जाएगी । आगामी दिनों में स्वास्थ्य शिविर भी बिथान प्रखंड में लगाया जाएगा ।
Comments
Post a Comment