खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार राजेश वर्मा ने हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में अपने चुनावी अभियान का किया आगाज़

खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के 
एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार राजेश वर्मा ने हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में अपने चुनावी अभियान का किया आगाज़ 

स्थानीय गुप्ता होटल में एनडीए गठबंधन के घटक दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत 

गठबंधन के साथियों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर किया विचार विमर्श  
चर्चित इंडिया न्यूज / विजय कुमार चौधरी ( हसनपुर/बिथान/ सिंघिया):- आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के महासंग्राम में 25 खगड़िया लोकसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार राजेश वर्मा ने जन आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम के तहत 140 हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में अपने चुनावी अभियान का आगाज़ किया। इस अवसर उन्होंने स्थानीय गुप्ता होटल में एनडीए गठबंधन के सभी घटक दलों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर विचार विमर्श किया। बैठक के दौरान हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के एनडीए गठबंधन के साथियों ने अपने उम्मीदवार का भव्य स्वागत किया। हसनपुर ज्वेलर्स एसोसिशन के द्वारा भी एनडीए प्रत्याशी को राजेश वर्मा को चादर व पाग से सम्मानित किया गया । एनडीए उम्मीदवार ने अपने संबोधन में गठबंधन के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवम बिहार के विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में विरोधियों को सबक सिखाने के लिए कमर कस लेने का आह्वान किया। उन्होंने बताया की एक विकसित भारत देश की नींव एक विकसित विजन के साथ ही रखी जा सकती है और वे इस अभियान को अंजाम तक पहुंचाने के लिए अपने विजन को लक्ष्य कर के पूरे खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में कार्य करेंगे। साथ ही अपने इस अभियान में लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सुप्रिमो माननीय चिराग पासवान के साथ युवाओं, बुद्धिजीवियों, महिलाओं, किसानों , मजदूर भाइयों से भी कदम से कदम मिलाकर चलेंगे तथा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करेंगे। बैठक में एनडीए गठबंधन के घटक दल जनता दल यूनाइटेड पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सह हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकुमार राय ने पूरे देश में एनडीए गठबंधन के पक्ष में लहर चलने की बात कहते हुए कहा की देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवम बिहार के विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के लोक कल्याणकारी कार्यों की चर्चा पूरे देश में हो रही है। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए गठबंधन के सभी उम्मीदवार पूरे देश सहित बिहार राज्य में जीत का परचम लहराएंगे। वहीं भाजपा नेता सुभाषचंद्र यादव ने भी केंद्र की एनडीए सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। बताया जाता है की 25 खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले 140 हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में तीन प्रखंड क्रमशः हसनपुर, बिथान तथा सिंघिया के 38 पंचायतों के कुल तीन लाख 902 मतदाता हैं जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 01लाख 57 हजार 757 हैं तथा महिला मतदाताओं की संख्या 1लाख 43 हजार 143 हैं। वहीं 02 थर्ड जेंडर मतदाता है। इस प्रकार इस चुनावी संग्राम में 25 खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के एनडीए गठबंधन के तहत लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवार राजेश वर्मा पूरे तैयारी के साथ चुनावी मैदान में दो दो हाथ करने के लिए उतर पड़े है। मौके पर एनडीए गठबंधन के नेताओं में समस्तीपुर जिला जदयू अध्यक्ष डॉ दुर्गेश राय, पूर्व सांसद सह बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अश्वमेध देवी, वरिष्ठ जदयू नेता विमल कुमार जितेंद्र, लोजपा के वरिष्ठ नेता रंजीत कुमार यादव, जदयू के जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार यादव , जदयू अध्यक्ष संजीव कुमार कुशवाहा, कैलाश राय,अरुणशेखर कुंवर, जद यू नेता वैदहीशरण सिंह, ललित कुमार यादव उर्फ गुड्डू, लोजपा( रामविलास)अध्यक्ष श्रीकांत कुशवाहा, भाजपा नेत्री गायत्री सिंह, भाजपा नेता संजय सिंह लल्लू, बैद्यनाथ झा, अशोक निषाद, ऋषिराज सिंह,जयप्रकाश राय,मनोरंजन राय,सिकंदर आलम, हसनपुर ज्वेलर्स एसोसिएशन के सोहन दास , मनीष अग्रवाल ,संजय गुप्ता ,राम रतन अग्रवाल , बुलू दास सहित एनडीए गठबंधन के सभी घटक दलों के प्रमुख नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

हसनपुर से बिथान रेलखंड निरीक्षण के दौरान डीआरएम का सम्मान , यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग

हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि बनाए गए शिवनारायण यादव उर्फ बऊआ यादव

हसनपुर प्रखंड के औरा ( पटसा) श्री श्री 1008 श्री महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ केन्द्रीय राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी ने किया