बाबा नर्मदेश्वर नाथ मंदिर में शिव विवाह व अष्ट्याम का आयोजन किया गया
बाबा नर्मदेश्वर नाथ मंदिर में शिव विवाह व अष्ट्याम का आयोजन किया गया
चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी ( हसनपुर ) हसनपुर प्रखंड के रामपुर गांव के त्रिशूल चौक पर स्थित बाबा नर्मदेश्वर नाथ मंदिरर में शिव विवाह और अष्टयाम में 161कलश स्थापना कर सीता राम राधे श्याम , गौरी शंकर, जय हनुमान के धुन से रामपुर गांव गुंजायमान हुआ। आचार्य संजय झा ने बताया की दैविक मंत्रोचनरण के द्वारा पूजा शुरू करवाया गया। जजमान पंकज महतो व उनकी पत्नी साथ में पूजा पाठ किया । शिवरात्री पूजा समिति रामपुर त्रिशूल चौक के द्वारा बाबा नर्मदेश्वर नाथ मंदिर में शिव विवाह का भव्य आयोजना एवम अष्ट्याम में शिव झांकी निकाला गया । मौके पर पंकज महतो , तेज नारायण पासवान ,हनुमान महतो , संजीत मंडल ,रंजीत मंडल , अभिषेक कुमार चंदन ,विकास कुमार ,सुबोध ,केदार एवम समस्त ग्रामवासी ।
Comments
Post a Comment