दो दिवसीय महादंगल प्रतियोगिता का राजद के वरिष्ठ नेता राम नारायण मंडल ने कार्यक्रम का समापन किया

दो दिवसीय महादंगल प्रतियोगिता का राजद के वरिष्ठ नेता राम नारायण मंडल ने कार्यक्रम का समापन किया 

पहलवानों के दांव पेच पर रोमांचित हुए दर्शक 

चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी / बिथान प्रखंड के पुसहो गांव में महाशिवरात्रि मेला समिति के द्वारा दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल ने किया । प्रतियोगिता में बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, नेपाल, मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों के लगभग तीन दर्जनों पहलवानों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में एक से एक रोमांचक कुश्ती का प्रदर्शन किया गया। पहलवानों के दांव पेच को देखकर दर्शक रोमांचित हुए । प्रतियोगिता में एक पहलवान ने दूसरे पहलवान को हराकर अपनी जीत का परचम लहराया । विजेता और उप विजेता पहलवानों को मुख्य अतिथि एवं मेला समिति के द्वारा पुरस्कृत किया गया ।  रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल ने कहा कि आप लोगों का यहां हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। पहलवानी करने से दर्शकों का काफी मनोरंजन भी होता है । साथ ही आप लोगों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है । लखनऊ और बनारस के पहलवानो की कुश्ती में बनारस के पहलवान सुशील यादव विजेता बने सत्येंद्र यादव उप विजेता बने । गाजीपुर और लखनऊ के पहलवानों के बीच पहलवानी में नौशाद विजेता गांजीपुर के रहे , उप विजेता मुकेश लखनऊ । कानपुर और अंबेडकर नगर के पहलवानों के बीच कुश्ती में मोहित कानपुर के विजेता रहे और नारायण अंबेडकर नगर के उपविजेता बने । थापा नेपाल और लखनऊ के कुश्ती के बीच में बली बहादुर थापा विजेता रहे और अजीत लखनऊ के उप विजेता बने ।  बक्सर और हरियाणा के बीच कुश्ती में शिवांगी बक्सर विजेता बने और हिमांशु हरियाणा के उप विजेता बने । बनारस और लखनऊ के बीच पहलवानी कुश्ती में भोलू बनारस के विजेता बने और सत्येंद्र लखनऊ के उप विजेता बने । गोरखपुर और बनारस के बीच कुश्ती में सचिन गोरखपुर के विजेता बने और सोमनाथ उप विजेता बने। नेपाल के थापा एवम पुसहों निवासी अयोध्या के पहलवान श्याम इन दोनों पहलवानों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा । मौके पर राम नारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल ,पूर्व मुखिया रामचंद्र कुमार यादव , पंचायत समिति सदस्य शिव कुमार , पूर्व मुखिया कैलाश राय , मुखिया प्रतिनिधि स्वतंत्र कुमार ,पूर्व मुखिया रंजीत यादव , रंजन कुमार अंगद यादव ,सरोज कुमार विजय यादव नाथो यादव , मेला समिति अध्यक्ष हेमंत कुमार यादव , सचिव चंद्रभूषण महतो महेंद्र आजाद , बैधनाथ महतो , भवेश कुमार , अनिल पासवान , कोषाध्य्क्ष,दीपराज कुमार , रामाशीष यादव , मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

हसनपुर से बिथान रेलखंड निरीक्षण के दौरान डीआरएम का सम्मान , यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग

हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि बनाए गए शिवनारायण यादव उर्फ बऊआ यादव

हसनपुर प्रखंड के औरा ( पटसा) श्री श्री 1008 श्री महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ केन्द्रीय राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी ने किया