स्पोर्ट्स क्लब मालदह,मौजी के द्वारा होली मिलन समारोह में पहुंचे हुए लोगों को मिथिला की परंपरा से किया गया सम्मानित
स्पोर्ट्स क्लब मालदह,मौजी के द्वारा होली मिलन समारोह में पहुंचे हुए लोगों को मिथिला की परंपरा से किया गया सम्मानित चर्चित इंडिया न्यूज़ /विजय कुमार चौधरी ( हसनपुर ) हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के मालदह स्पोर्ट्स क्लब मालदह, मौजी पंचायत कुशवाहा मैदान में युवाओं ने किया होली मिलन समारोह में पहुंचे हुए लोगों को मिथिला की परंपरा से किया गया सम्मानित। इस मिलन समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे पहुचे राजद नेता रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल ने युवाओं को बधाई दिए शांतिपूर्ण होली खेलने के संदेश दिए।विशिष्ट अतिथि के रूप मे रामकृष्ण रमन,उमेश प्रसाद यादव भवेश कुमार,राजीव सर, विकास सिंह,पंकज प्रियदर्शी उपस्थित थे। होली मिलन समारोह करके युवाओ ने एक दूसरे को ग़ुलाल लगा कर मस्ती किये। मौक़े पर क्लब के अध्यक्ष रुपेश कुमार, सचिव राजा बाबू, कोषाध्यक्ष हिरा कुमार, उपाध्यक्ष अजय माही, सह सचिव संतोष कु, मुकेश ठाकुर, संजीत, राहुल, रुपेश, प्रियरंजन, नवीन, बलराम, हेमंत, दिलखुश, मोनू,विनायक, दीपक, नितीश आदि दर्जनों युवाओ ने मनोरंजन मौजूद थे।