Posts

Showing posts from March, 2024

स्पोर्ट्स क्लब मालदह,मौजी के द्वारा होली मिलन समारोह में पहुंचे हुए लोगों को मिथिला की परंपरा से किया गया सम्मानित

Image
स्पोर्ट्स क्लब मालदह,मौजी के द्वारा होली मिलन समारोह में पहुंचे हुए लोगों को मिथिला की परंपरा से किया गया सम्मानित  चर्चित इंडिया न्यूज़ /विजय कुमार चौधरी ( हसनपुर ) हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के मालदह स्पोर्ट्स क्लब मालदह, मौजी पंचायत कुशवाहा मैदान में युवाओं ने किया होली मिलन समारोह में पहुंचे हुए लोगों को मिथिला की परंपरा से किया गया सम्मानित। इस मिलन समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे पहुचे राजद नेता रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल ने युवाओं को बधाई दिए शांतिपूर्ण होली खेलने के संदेश दिए।विशिष्ट अतिथि के रूप मे रामकृष्ण रमन,उमेश प्रसाद यादव भवेश कुमार,राजीव सर, विकास सिंह,पंकज प्रियदर्शी उपस्थित थे। होली मिलन समारोह करके युवाओ ने एक दूसरे को ग़ुलाल लगा कर मस्ती किये।  मौक़े पर क्लब के अध्यक्ष रुपेश कुमार, सचिव राजा बाबू, कोषाध्यक्ष हिरा कुमार, उपाध्यक्ष अजय माही, सह सचिव संतोष कु, मुकेश ठाकुर, संजीत, राहुल, रुपेश, प्रियरंजन, नवीन, बलराम, हेमंत, दिलखुश, मोनू,विनायक, दीपक, नितीश आदि दर्जनों युवाओ ने मनोरंजन मौजूद थे। 

बड़गांव निवासी वयोवृद्ध किसान वीरबहादुर यादव के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त

Image
बड़गांव निवासी वयोवृद्ध किसान वीरबहादुर यादव के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त   चार्चित इंडिया न्यूज़  / विजय कुमार चौधरी (हसनपुर/बिथान) : हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत आनेवाले बड़गांव निवासी वयोवृद्ध किसान वीरबहादुर प्रसाद यादव के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।वे 75 वर्ष के थे। बताया जाता है की पिछले कुछ दिनों से वे बीमार चल रहे थे।वे अपने पीछे एक भरा-पूरा परिवार छोड़ गए जिनमें उनकी शिक्षिका पत्नी मीना कुमारी जो की वर्तमान में बिथान प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मालसर की प्रभारी प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं, दो पुत्र जिनमें से एक अमर कुमार जो की वैशाली जिला के पातेपुर प्रखंड में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं व बहु बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग में महिला पर्यवेक्षिका के पद पर कार्यरत हैं,तथा दूसरे पुत्र अरुण कुमार किसान है,वहीं शिक्षिका पुत्री सरिता रानी वर्तमान में न्यू इंडिया सुगर मिल्स उच्च विद्यालय हसनपुर रोड में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं तथा दामाद राजेश कुमार रंजन,(वरीय सहायक)भारतीय रेल सुरक्षा बल...

हसनपुर बाजार में 22 वां फाल्गुन महोत्सव की तैयारी पूरी

Image
22 वां फाल्गुन महोत्सव की तैयारी पूरी  निशान शोभायात्रा के साथ 2 दिवसीय महोत्सव होगा शुरू  विजय कुमार चौधरी  ( हसनपुर ) हसनपुर प्रखंड के अग्रसेन भवन परिसर में होने वाले 22वें श्याम फाल्गुन महोत्सव को लेकर कई दिनों से श्याम मित्र मंडल हसनपुर के श्याम भक्त तैयारी में लगे हुए थे, तैयारी पूरी हो चुकी है। श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष राजीव ड्रोलिया ने बताया कि बुधवार 20 व गुरुवार 21 मार्च को श्याम फाल्गुन महोत्सव का आयोजन किया जाना है, जिसकी शुरुआत आज सुबह मिताराम विवाह भवन से निशान यात्रा निकलेगी और पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए अग्रसेन भवन परिसर पहुंचेगी. जिसके बाद कलाकारों के द्वारा मधुर श्याम भजन की शुरुआत होगी ।  आपको बताते चले की इसबार हसनपुर में श्याम भक्तों को झूमाने के लिए कोलकाता से श्याम अग्रवाल की टीम, कोलकाता से राधिका शर्मा, टाटानगर से दलजीत परवाना, कानपुर के शनिदेव महाराज की नृत्य- नाटिका के साथ स्थानीय कई कलाकार श्याम भजन और झाँकी की प्रस्तुति करेंगे।

दो दिवसीय महादंगल प्रतियोगिता का राजद के वरिष्ठ नेता राम नारायण मंडल ने कार्यक्रम का समापन किया

Image
दो दिवसीय महादंगल प्रतियोगिता का राजद के वरिष्ठ नेता राम नारायण मंडल ने कार्यक्रम का समापन किया  पहलवानों के दांव पेच पर रोमांचित हुए दर्शक  चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी / बिथान प्रखंड के पुसहो गांव में महाशिवरात्रि मेला समिति के द्वारा दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल ने किया । प्रतियोगिता में बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, नेपाल, मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों के लगभग तीन दर्जनों पहलवानों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में एक से एक रोमांचक कुश्ती का प्रदर्शन किया गया। पहलवानों के दांव पेच को देखकर दर्शक रोमांचित हुए । प्रतियोगिता में एक पहलवान ने दूसरे पहलवान को हराकर अपनी जीत का परचम लहराया । विजेता और उप विजेता पहलवानों को मुख्य अतिथि एवं मेला समिति के द्वारा पुरस्कृत किया गया ।  रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल ने कहा कि आप लोगों का यहां हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। पहलवानी करने से दर्शकों का काफी मनोरंजन भी होता है । साथ ही आप लोगों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है । लखनऊ और ...

बाबा नर्मदेश्वर नाथ मंदिर में शिव विवाह व अष्ट्याम का आयोजन किया गया

Image
बाबा नर्मदेश्वर नाथ मंदिर में शिव विवाह व अष्ट्याम का आयोजन किया गया    चर्चित इंडिया न्यूज़  / विजय कुमार चौधरी ( हसनपुर ) हसनपुर प्रखंड के रामपुर गांव के त्रिशूल चौक पर स्थित बाबा नर्मदेश्वर नाथ मंदिरर में शिव विवाह और अष्टयाम में 161कलश स्थापना कर सीता राम राधे श्याम , गौरी शंकर, जय हनुमान के धुन से रामपुर गांव गुंजायमान हुआ। आचार्य संजय झा ने बताया की दैविक मंत्रोचनरण के द्वारा पूजा शुरू करवाया गया। जजमान पंकज महतो व उनकी पत्नी साथ में पूजा पाठ किया । शिवरात्री पूजा समिति रामपुर त्रिशूल चौक के द्वारा बाबा नर्मदेश्वर नाथ मंदिर में शिव विवाह का भव्य आयोजना एवम अष्ट्याम में शिव झांकी निकाला गया ।  मौके पर पंकज महतो , तेज नारायण पासवान ,हनुमान महतो , संजीत मंडल ,रंजीत मंडल , अभिषेक कुमार चंदन ,विकास कुमार ,सुबोध ,केदार एवम समस्त ग्रामवासी ।

हसनपुर प्रखंड में खेलों इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Image
 खेलों इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया   चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी ( हसनपुर ) खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत आज कल्लर चौधरी उच्च विद्यालय पटसा पर दुधैल और पटसा स्कूल के महादलित बच्चियों के बीच कबड्डी और खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें पटसा स्कूल की बच्चियों ने जीत हासिल की । प्रतियोगिता ग्राम पंचायत राज - औरा के मुखिया प्रतिनिधि बैद्यनाथ झा , पर्यवेक्षक आशा कुमारी और सोनम कुमारी के देख रेख में संपन्न हुआ ।  मौक़े पर शिक्षक डॉ अपर्णा , प्रधानाध्यापक घनश्याम मिश्र , शिक्षक गुलनाद, ऋचा, विकाश कुमार , संजय कुमार चौधरी, अनिल कुमार चौधरी उपस्थित थे । रेफरी की भूमिका में शारीरिक शिक्षक उमेश प्रसाद , वासुकीनाथ मिश्र और अनिल कुमार थे । निभा कुमारी को उत्कृष्ट खेल के लिए मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया । कुछ बच्चियों का चुनाव ज़िला स्तरीय टीम के लिए किया गया ।