हसनपुर प्रखंड के औरा पंचायत के मुखिया अंकिता झा को बिहार यशस्वी मुखिया से सम्मानित किया गया
हसनपुर प्रखंड के औरा पंचायत के मुखिया अंकिता झा को बिहार यशस्वी मुखिया का सम्मान मिला
चौथी वाणी / हसनपुर / समस्तीपुर / भाजपा समस्तीपुर के प्रवक्ता बैद्यनाथ झा की पत्नी अंकिता झा को बिहार के टॉप 20 यशस्वी मुखिया में यशस्वी मुखिया का सम्मान मिला । हिंदुस्तान और अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा पूरे बिहार के मुखिया के कार्य का मूल्यांकन कार्य की गुणवत्ता, कार्य की जनता के लिए जरूरत और विकास के लिए मुखिया का सोच के आधार पर पहले जोन के हिसाब से चयन किया गया । जिसमें मुजफ्फरपुर जोन में 20 मुखिया का चयन किया गया । जिसमें समस्तीपुर जिले से 2 मुखिया (अंकिता झा, औरा पंचायत प्रखंड हसनपुर , प्रेमा देवी ,मोतीपुर पंचायत रोसड़ा का चयन हुआ । पुनः बिहार के चारों जोन से चयनित 80 मुखिया में से टॉप 20 का चुनाव हुआ । समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड से अंकिता झा का चयन किया गया । समस्तीपुर से सभी पार्टी कार्यकर्ता ने मुखिया अंकिता झा बधाई दिया । मुखिया अंकिता झा ने सभी पंचायत वासियों को हार्दिक बधाई दी।
Comments
Post a Comment