नशे में दारोगा ने जज की गाड़ी रोकी ,चालक से गाली गलौज किया
नशे में दारोगा ने जज की गाड़ी रोकी , चालक से गाली गलौज किया
गोगरी पुलिस ने एसआई ओमप्रकाश मिश्रा को किया गिरफ्तार
खगड़िया ब्यूरो चीफ निरंजन सिंह की खास रिपोर्ट
चर्चित इंडिया न्यूज़ खगड़िया (गोगरी ) शराब के नशे में धुत एक दारोगा ने गुरुवार को कोर्ट जा रहे जज की कार को बाइक से ओवरटेक कर रोक लिया और चालक के साथ गाली गलौज की जिसकी शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया । मेडिकल जांच में 76.5 एमएल अल्कोहल पीए जाने की पुष्टि हुई है। पुलिस अब आरोपी दरोगा को जेल भेजने की तैयारी कर रही है। मामला खगरिया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के राटन गांव के समीप की है । वही गिरफ्तार किए गए दारोगा की पहचान गोगरी थाना में ही पदस्थापित है । ओम प्रकाश मिश्रा के रूप में हुई है। दरोगा के शराब पीकर हंगामा करने के कारण गोगरी थाना में घंटों देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा । मौके पर पहुंचे एसडीपीओ मनोज कुमार की मौजूदगी में मेडिकल जांच की गई तो शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने चालक उमेश पासवान के आवेदन पर एफ आई आर दर्ज करते हुए दरोगा को जेल भेजने की प्रक्रिया में जुट गए
कोर्ट जा रहे थे सबजज
जानकारी के मुताबिक गोगरी अनुमंडलीय कोर्ट के सब जहाज सरकारी गाड़ी संख्या बीआर 9 3763 से जिला मुख्यालय से गोगरी व्यवहार न्यायालय जा रहे थे । इसी दौरान पीछे से बाइक संख्या बीआर 33 बी 8421 से ओवरटेक करते हुए आगे निकलकर सिविल ड्रेस में दरोगा ओम प्रकाश मिश्रा ने कार रुकवा कर चालक उमेश पासवान के साथ गाली-गलौज करने लगे । सबजज के चालक के अनुसार दारोगा के मुंह से शराब की गंध आ रही थी। बताया जाता है कि जज के निर्देश पर जब कोर्ट के कर्मी शिकायत करने थाना पहुंचे तो वहीं उक्त दारोगा ने सबके सामने गाली गलौज किया ।
Comments
Post a Comment