सीतामढ़ी में फरार दरोगा की तलाश तेज , दोनों का मोबाइल बंद दोनों दारोगा को तलाशने के लिए छापेमारी जारी सेवा अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई चर्चित इंडिया / शराब तस्करी में नाम सामने आने के बाद सीतामढ़ी पुलिस के दोनों दरोगा का दूसरे दिन भी कुछ पता नहीं चल सका । यह दोनों बिना सूचना के अपना अपना मोबाइल बंद कर ड्यूटी से गायब है। दारोगा रामप्रवेश उरांव जितेंद्र कुमार सुमन को तलाशने के लिए एसपी ने विशेष टीम बनाई है । जो दोनों को संभावित ठिकाने पर तलाश कर रही है । सूत्रों की मानें तो तस्करी की शराब पकड़े जाने के बाद खुद का नाम सामने आने की भनक लगते ही दोनों मुजफ्फरपुर से ही फरार हो गए । इधर एसपी कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि मुजफ्फरपुर जिले के कांटी पुलिस ने विदेशी शराब के साथ सीतामढ़ी पुलिस में पदस्थापित सिपाही अनिमेष पटेल सहित सीतामढ़ी के अन्य चार व्यक्तियों को गिरफ्तार उत्पाद अधिनियम की धारा में एफ आईआर कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है । वहीं शराब की तस्करी में सीतामढ़ी में पदस्थापित दरोगा रामप्रवेश उरांव और जितेंद्र कुमार सुमन संलिप्तता की बात सामने आई है । दोनों दारोगा और सिपाही को निलंबित करते हुए विभागीय जांच से संबंधित कार्रवाई शुरू कर दी गई है । दोषी पाए जाने पर मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम और सेवा अधिनियम के प्रावधानों के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी । नानपुर में तस्करों से मेल की आशंका कांटी पुलिस द्वारा पकड़ी गई शराब का खेत के सिंडीकेट का सीतामढ़ी से जुड़े होने की बात सामने आई है । शराब के साथ पकड़े गए सभी लोग सीतामढ़ी के विभिन्न थाना क्षेत्र के निवासी हैं ,और पुलिस के हत्थे चढ़ा सिपाही भी सीतामढ़ी पुलिस बल का है । इस सिंडिकेट का मुख्य सरगना नानपुर थाना क्षेत्र का निवासी है। दरोगा रामप्रवेश उरांव के नानपुर थानेदार के पद पर रहने के दौरान शराब तस्कर से मेल बढ़ा । इसके बाद दरोगा शराब तस्करी के इस सिंडिकेट में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है ।

Comments

Popular posts from this blog

हसनपुर से बिथान रेलखंड निरीक्षण के दौरान डीआरएम का सम्मान , यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग

हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि बनाए गए शिवनारायण यादव उर्फ बऊआ यादव

हसनपुर प्रखंड के औरा ( पटसा) श्री श्री 1008 श्री महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ केन्द्रीय राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी ने किया