Posts

Showing posts from May, 2023

हसनपुर प्रखंड के औरा पंचायत के मुखिया अंकिता झा को बिहार यशस्वी मुखिया से सम्मानित किया गया

हसनपुर प्रखंड के औरा पंचायत के मुखिया अंकिता झा को बिहार यशस्वी मुखिया का सम्मान मिला  चौथी वाणी / हसनपुर / समस्तीपुर / भाजपा समस्तीपुर के प्रवक्ता बैद्यनाथ झा की पत्नी अंकिता झा को बिहार के टॉप 20 यशस्वी मुखिया में यशस्वी मुखिया का सम्मान मिला । हिंदुस्तान और अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा पूरे बिहार के मुखिया के कार्य का मूल्यांकन कार्य की गुणवत्ता, कार्य की जनता के लिए जरूरत और विकास के लिए मुखिया का सोच के आधार पर पहले जोन के हिसाब से चयन किया गया । जिसमें मुजफ्फरपुर जोन में 20 मुखिया का चयन किया गया । जिसमें समस्तीपुर जिले से 2 मुखिया (अंकिता झा, औरा पंचायत प्रखंड हसनपुर , प्रेमा देवी ,मोतीपुर पंचायत रोसड़ा का चयन हुआ । पुनः बिहार के चारों जोन से चयनित 80 मुखिया में से टॉप 20 का चुनाव हुआ । समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड से अंकिता झा का चयन किया गया । समस्तीपुर से सभी पार्टी कार्यकर्ता ने मुखिया अंकिता झा बधाई दिया । मुखिया अंकिता झा ने सभी पंचायत वासियों को हार्दिक बधाई दी।

लालू के पुरे परिवार की बढ़ी मुश्किलें , CBI ने मांगा संपत्ति का ब्योरा, दामाद सहित पुरे परिवार को देना होगा 2004 से 2009 तक का हिसाब

लालू के पुरे परिवार की बढ़ी मुश्किलें , CBI ने मांगा संपत्ति का ब्योरा,  दामाद सहित पुरे परिवार को देना होगा 2004 से 2009 तक का हिसाब  राज्य ब्यूरो चीफ ( पटना ) रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में अब सीबीआई ने बड़ा एक्शन लिया है। अब न सिर्फ लागू परिवार में उनकी बेटे- बेटी और पत्नी बल्कि दामाद को भी अपनी संपत्ति का ब्योरा देना होगा। सीबीआइ ने लालू परिवार के सभी सदस्यों के नाम से खरीदी गई संपत्ति का ब्योरा मांगा है।  दरअसल, लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए सभी बेटियों के नाम पर खरीदी गई जमीन या गिफ्ट की गई या लीज पर दी गई अचल संपत्ति का विवरण सीबीआई के तरफ से मांगा गया है। सीबीआई ने 2004 से 2009 तक का हिसाब- किताब तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद, मंत्री तेजप्रताप एवं मीसा भारती समेत सभी सात बेटियों से मांगी है।  सीबीआई के तरफ से जो जिन लोगों से संपत्ति का ब्योरा देने को कहा गया है उसमें लालू प्रसाद,राबड़ी देवी, तेजस्वी प्रसाद यादव,तेज प्रताप यादव,मीसा भारती, रोहिणी आचार्य,चंदा यादव, रागिनी यादव, धन्नू यादव उर्फ अनुष्का या...

नशे में दारोगा ने जज की गाड़ी रोकी ,चालक से गाली गलौज किया

नशे में  दारोगा ने जज की गाड़ी रोकी , चालक से गाली गलौज किया गोगरी पुलिस ने एसआई ओमप्रकाश मिश्रा को किया गिरफ्तार  खगड़िया ब्यूरो चीफ निरंजन सिंह की खास रिपोर्ट   चर्चित इंडिया न्यूज़ खगड़िया  (गोगरी )  शराब के नशे में धुत एक दारोगा ने गुरुवार को कोर्ट जा रहे जज की कार को बाइक से ओवरटेक कर रोक लिया और चालक के साथ गाली गलौज की जिसकी शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया ।  मेडिकल जांच में 76.5 एमएल अल्कोहल पीए जाने की पुष्टि हुई है। पुलिस अब आरोपी दरोगा को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।  मामला खगरिया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के  राटन गांव के समीप की है । वही गिरफ्तार किए गए दारोगा की पहचान गोगरी थाना में ही पदस्थापित है । ओम प्रकाश मिश्रा के रूप में हुई है। दरोगा के शराब पीकर हंगामा करने के कारण गोगरी थाना में घंटों देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा  । मौके पर पहुंचे एसडीपीओ मनोज कुमार की मौजूदगी में मेडिकल जांच की गई तो शराब पीने की पुष्टि हुई।  इसके बाद थानाध्यक्ष रंजीत कुमार  ने चालक उमेश पासवान के आवेद...

सीतामढ़ी में फरार दरोगा की तलाश तेज , दोनों का मोबाइल बंद दोनों दारोगा को तलाशने के लिए छापेमारी जारी सेवा अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई चर्चित इंडिया / शराब तस्करी में नाम सामने आने के बाद सीतामढ़ी पुलिस के दोनों दरोगा का दूसरे दिन भी कुछ पता नहीं चल सका । यह दोनों बिना सूचना के अपना अपना मोबाइल बंद कर ड्यूटी से गायब है। दारोगा रामप्रवेश उरांव जितेंद्र कुमार सुमन को तलाशने के लिए एसपी ने विशेष टीम बनाई है । जो दोनों को संभावित ठिकाने पर तलाश कर रही है । सूत्रों की मानें तो तस्करी की शराब पकड़े जाने के बाद खुद का नाम सामने आने की भनक लगते ही दोनों मुजफ्फरपुर से ही फरार हो गए । इधर एसपी कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि मुजफ्फरपुर जिले के कांटी पुलिस ने विदेशी शराब के साथ सीतामढ़ी पुलिस में पदस्थापित सिपाही अनिमेष पटेल सहित सीतामढ़ी के अन्य चार व्यक्तियों को गिरफ्तार उत्पाद अधिनियम की धारा में एफ आईआर कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है । वहीं शराब की तस्करी में सीतामढ़ी में पदस्थापित दरोगा रामप्रवेश उरांव और जितेंद्र कुमार सुमन संलिप्तता की बात सामने आई है । दोनों दारोगा और सिपाही को निलंबित करते हुए विभागीय जांच से संबंधित कार्रवाई शुरू कर दी गई है । दोषी पाए जाने पर मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम और सेवा अधिनियम के प्रावधानों के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी । नानपुर में तस्करों से मेल की आशंका कांटी पुलिस द्वारा पकड़ी गई शराब का खेत के सिंडीकेट का सीतामढ़ी से जुड़े होने की बात सामने आई है । शराब के साथ पकड़े गए सभी लोग सीतामढ़ी के विभिन्न थाना क्षेत्र के निवासी हैं ,और पुलिस के हत्थे चढ़ा सिपाही भी सीतामढ़ी पुलिस बल का है । इस सिंडिकेट का मुख्य सरगना नानपुर थाना क्षेत्र का निवासी है। दरोगा रामप्रवेश उरांव के नानपुर थानेदार के पद पर रहने के दौरान शराब तस्कर से मेल बढ़ा । इसके बाद दरोगा शराब तस्करी के इस सिंडिकेट में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है ।

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पटना के नौबतपुर आ रहे हैं

Image
13 से 17 मई को मध्य प्रदेश के बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम पटना के नौबतपुर में होने जा रहा  राज्य ब्यूरो चीफ विजय  कुमार  चौधरी (  पटना  ) मध्य प्रदेश के बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम पटना के नौबतपुर में 13 से 17 मई को होने जा रहा है। यह कार्यक्रम धार्मिक और सामाजिक महत्व के साथ भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने का एक महान प्लेटफॉर्म है। इस कार्यक्रम में बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री द्वारा विभिन्न आध्यात्मिक विषयों पर व्याख्यानों का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम भक्तों के लिए एक अद्वितीय अवसर होगा जहां वे बाबा धीरेंद्र शास्त्री के संग आध्यात्मिक ज्ञान का अनुभव करेंगे। इसके अलावा, इस कार्यक्रम में संतों, महात्माओं, और धार्मिक गुरुओं के द्वारा प्रवचन और सत्संग भी आयोजित किए जाएंगे।पटना के नौबतपुर में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जो कि बिहार रज्य की राजधानी है। नौबतपुर एक प्रमुख पीठिका स्थल है जहां धार्मिक आयोजनों का आयोजन किया जाता है। यहां का सौंदर्य और धार्मिक महत्व पटना के शहर को एक आध्यात्मिक पर्यटन स्थल बनाता है। इस का...