Posts

Showing posts from May, 2025

समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर 12 साल का बच्चा भटका हुआ मिला, चाइल्डलाइन को सौंपा गया

Image
समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर 12 साल का बच्चा भटका हुआ मिला, चाइल्डलाइन को सौंपा गया  चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी ( समस्तीपुर ) आरपीएफ आरक्षी अजीत कुमार राय को समस्तीपुर स्टेशन पर एक 12 साल का बच्चा भटका हुआ मिला। उसे आरपीएफ पोस्ट समस्तीपुर लाकर पूछताछ करने पर बच्चे ने अपना नाम मोहम्मद बिलाल बताया।  उसने बताया कि वह भागलपुर के कजरेली का रहने वाला है। बच्चे को चाइल्डलाइन समस्तीपुर के जिला समन्वयक शंकर कुमार मलिक को सौंपा गया। यह कार्रवाई उपनिरीक्षक पीके चौधरी द्वारा सत्यापन के बाद की गई।

समस्तीपुर जिले के पटोरी में पानी नहीं मिलने से मर गई पत्नी, पति के आरोपों से जिला प्रशासन में हड़कंप; SDO बोले- होगी कार्रवाई

Image
समस्तीपुर जिले के पटोरी में पानी नहीं मिलने से मर गई पत्नी, पति के आरोपों से जिला प्रशासन में हड़कंप; SDO बोले- होगी कार्रवाई  चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी/ समस्तीपुर ( पटोरी ):- एक महिला की मौत के बाद आरोप लगे हैं कि उस महिला को समय पर पानी नहीं मिल सका जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। इस मामले के उजागर होने के बाद से हड़कंप मच गया है। समस्तीपुर जिले के पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के शाहपुर उंडी के वार्ड संख्या-20 निवासी राम उदगार पांडेय ने मंगलवार को एसडीओ पटोरी को आवेदन देकर बताया है कि 19 मई 2025 की शाम लगभग 5 बजे उसकी पत्नी मंजू देवी ने उनसे पानी मांगा। वे घर में रखी बाल्टी से पानी लाने गया तो उसमें छिपकली गिरी थी।  इसके बाद वह पानी लाने के लिए घर से दूर अवधेश भगत के यहां गया। वहां से पानी लेकर लौटे, तब तक उनकी पत्नी मंजू देवी की मौत हो चुकी थी। राम उदगार का कहना है कि अगर नजदीक में पानी मिल जाता तो संभव है कि उनकी पत्नी की मौत नहीं होती।  राम उदगार ने अनुमंडल, जिला व प्रदेश के तमाम उच्चाधिकारियों को आवेदन देकर मामले...

हसनपुर प्रखंड के औरा ( पटसा) श्री श्री 1008 श्री महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ केन्द्रीय राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी ने किया

Image
हसनपुर प्रखंड के औरा ( पटसा) श्री श्री 1008 श्री महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ केन्द्रीय राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी ने किया   चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी ( समस्तीपुर ) समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड के औरा गाँव में रविवार 25 मई से 2 जून तक होने वाले श्री श्री 1008 श्री महाविष्णु महायज्ञ का शुभारंभ रविवार को आचार्य रवि पाण्डेय ने वर्ती परमानन्द मंडल, धीरेन्द्र यादव, उर्फ भोला यादव, गोपाल पासवान समेत 551 श्रद्धालु एवं श्रद्धालु कन्याओं को वैदिक मंत्र से संकल्पित कर सर्वेश्वर धाम मंदिर परिसर पटसा में श्रद्धालुओं को कलश में जल संग्रहीत करवाया। तत्पश्चात श्रद्धालु संग्रहीत कलश जल को पंचायत भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पहुंचकर कलश स्थापित किये। उसके बाद आचार्य रवि पाण्डेय ने यज्ञ मंडप में वैदिक मंत्रोच्चार करते हुए यज्ञ आरम्भ करवाये।   तदुपरांत केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेत्री सुनीता सिंह, यज्ञ समिति के अध्यक्ष कुन्दन सिंह, उपाध्यक्ष बैजनाथ झा, सचिव संजय गुप्ता, बुलु दास, लालन यादव आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर यज्ञ पंडा...

मातृनाम अष्टयाम यज्ञ के बाद गुरुदेव जी के चरण पादुका पूजन किया गया, जिससेे आसपास का इलाका मातृनाम के भक्ति रस में डुबकी लगाया

Image
मातृनाम अष्टयाम यज्ञ के बाद गुरुदेव जी के चरण पादुका पूजन किया गया, जिससेे आसपास का इलाका मातृनाम के भक्ति रस में डुबकी लगाया  चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी ( हसनपुर ) हसनपुर प्रखंड के हसनपुर बाजार स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर युवक संध पुस्तकालय मल्हीपुर रोड परिसर में शनिवार से लेकर रविवार तक मातृ उद्बोधन आश्रम यारपुर पटना के ब्रह्मलीन गुरूदेव बाबा बलराम जी महाराज के शिष्य व हसनपुर मातृनाम प्रार्थना समिति परिवार के सदस्यों के द्वारा दो दिवसीय मातृनाम अष्टयाम महायज्ञ का आयोजन किया गया, जिससे आसपास के इलाका मातृनाम के भक्ति रस में डूबा रहा। मातृनाम के श्रद्धालु अष्टयाम महायज्ञ मंडप में पहुँच कर "जय माँ काली जय माँ दुर्गे, जय काली जय दुर्गे माँ " के मंत्रोच्चारण करते हुए यज्ञ मंडप का परिक्रमा करते हुए मातृनाम के भक्ति में मशगूल रहे। तत्पश्चात रविवार को अष्टयाम महायज्ञ समाप्ति के बाद बेगूसराय के मालीपुर दुर्गा मंदिर परिसर से मातृभक्त ने गुरूदेव बलराम जी महाराज के चरण पादुका रथ की अगुवानी कर हसनपुर के पुरानी दुर्गा मंदिर के अष्टयाम महायज्ञ परिसर में लाया, जहाँ स...

नीतीश सरकार ने गया जिले का नाम बदला , गया जिला से गया जी जिला बना

Image
नीतीश सरकार ने गया जिले का नाम बदला , गया जिला से गया जी जिला बना  चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी ( पटना ) मुख्यमंत्री सचिवालय के कैबिनेट हॉल में चल रही नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हो गई है। कैबिनेट की बैठक में तमाम विभागों के मंत्री मौजूद रहे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 69 प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगी है, जिसमें अब गया का नाम बदलकर नया नाम रख दिया गया है। बैठक में गया जिले का नाम बदलने का प्रस्ताव पारित किया गया था। अब 'गया जी' के नाम से गया जिले का नया नाम का घोषणा किया गया है। यह कदम राज्य सरकार की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों को सम्मानित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।  बता दें कि स्थानीय संगठनों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों द्वारा लंबे समय से गया का नाम बदलकर 'गया जी' करने की मांग की जा रही थी। यह स्थान भगवान बुद्ध और भगवान विष्णु की कथाओं से भी जुड़ा हुआ है। राज्य सरकार ने इस मांग को सम्मानपूर्वक स्वीकार किया और आज कैबिनेट की बैठक में इसे औ...

समस्तीपुर में ऑनलाइन प्रक्रिया के बाद देवघर से समस्तीपुर पहुंचकर दंपती ने बालक को गोद लिया

Image
समस्तीपुर में ऑनलाइन प्रक्रिया के बाद देवघर से समस्तीपुर पहुंचकर दंपती ने बालक को गोद लिया   चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी / समस्तीपुर :- केंद्रीय दत्तक ग्रहण प्राधिकरण के नियमानुसार दत्तक ग्रहण संस्थान ममता शिशु गृह दुधपुरा में आवासित बालक को देवघर के दंपति को दत्तक ग्रहण पूर्व पालन पोषण में अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी, रजनीश कुमार जिला जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा सौंपा गया। ज्ञात हो गोद लेने की संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन है। बच्चा गोद लेने के लिए कारा के वेबसाइट पर पंजीकरण करना होता है। दत्तक-ग्राही माता-पिता ने 2021 में कारा के वेबसाइट पर निबंधन कराया था। सारी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद गुरुवार को उन्हें बच्चे प्राप्त हुए बच्चे को पाकर माता-पिता अत्यधिक खुश हुए। उन्होंने कहा कि आज हमारा परिवार पूर्ण हुआ। मौके पर समन्वयक अनिपा कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ तिवारी उपस्थित थे। सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई ने लोगों से अपील की है कि बच्चा कानूनी प्रक्रिया से ही गोद ले गैर कानूनी तरीके से बच्चा गोद लेना कानूनी जुर्म है। कोई व्...