Posts

Showing posts from February, 2025

खगड़िया में ITI की छात्रा पल्लवी की हुई मौत , हत्या या आत्महत्या

Image
 खगड़िया में  ITI की छात्रा पल्लवी की हुई मौत  , हत्या या आत्महत्या  चर्चित इंडिया न्यूज़  (खगड़िया ) खगड़िया के आईटीआई कॉलेज महिद्दीपुर, पसराहा में एक थर्ड ईयर की सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाली छात्रा की हॉस्टल के कमरे में शव मिला है। आशंका है कि उसने आत्महत्या कर ली है। आरोप है कि छात्रा का प्रेम प्रसंग अपने ही आईटीआई कॉलेज के एक छात्र से था। उससे कहासुनी के बाद उसने ऐसा कदम उठा लिया। छात्रा की पहचान बेगूसराय जिले के साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र निवासी महाद्दीपुर निवासी विक्रम कुमार की पुत्री पल्लवी कुमारी के रूप में हुई है। इस मामले में आईटीआई कॉलेज के प्रोफेसर पप्पू कुमार ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 12.30 में उक्त छात्रा जो हॉस्टल में रहती थी उसका रूम बंद मिला। जिसकी सूचना कॉलेज के प्रिंसिपल और पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस आने के पश्चात छात्रा को फंदे से निकाला गया। बताया जा रहा है कि छात्रा को निजी नर्सिंग होम भी ले जाया गया। लेकिन, उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया। जहां उसकी मौत की सूचना डॉक्टरों ने दी। छात्रा की मौत के बाद उक्त आईटीआई कॉलेज की...

हसनपुर उच्च विद्यालय में 15 दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन रामनारायण मंडल ने किया

Image
हसनपुर उच्च विद्यालय में 15 दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन रामनारायण मंडल ने किया  चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी समस्तीपुर( हसनपुर ) जेपी स्पोर्ट्स हसनपुर बाजार के द्वारा उच्च विद्यालय में 15 दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि राम नारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल व प्रधानाध्यापक प्रेम कुमार मिश्रा संयुक्त रुप फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि राम नारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल ने कहा कि सभी तरह का सहयोग किया जाएगा । मैच में अंपायर की भूमिका में विजय कुमार यादव एवं मुकेश कुमार रहे । कॉमेंटेटर दुष्यन्त आजाद ,उद्घाटन मैच बखरी बाजार बनाम नागदाह बेगूसराय के बीच खेला गया। बखरी बाजार की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 16 अवॉर में 131रन बनाया । जवाब में खेलने उतरी नागदाह बेगूसराय की टीम ने 16 आवॉर में 134 रन बनाकर जीत गई।   मौके पर सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र आजाद , राजद नेता अमित जायसवाल, अरविंद कुमार यादव , मुन्ना भाई फूलवाला, क्रिकेट टीम मेंबर संतोष यादव , सुशील राउत ,मनीष कुमार ...

त्रिवेणी संगम घाट- जगमोहरा में "मिथिला महाकुंभ संदेश " स्मारिका का विमोचन किया गया

Image
त्रिवेणी संगम घाट- जगमोहरा में "मिथिला महाकुंभ संदेश " स्मारिका का विमोचन किया गया  चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी /  समस्तीपुर ( बिथान )       "मिथिला महाकुंभ संदेश" स्मारिका का विमोचन त्रिवेणी संगम स्थल पर किया गया ,मिथिलांचल की हृदयस्थली चार जिला का सीमांत क्षेत्र और तीन नदियों का संगम का अलौकिक छटा विखेरता त्रिवेणी संगम को पर्यटन गलियारा बनाने के लिए प्रयासरत मिथिला महाकुंभ संयोजक-पिंटू परदेशी बताया की बिहार में पर्यटन की अपार संभावना है ,खास करके मिथिला क्षेत्र का ऐतिहासिक विरासत समृद्ध है,जरूरी है इसे फिर से सवारने की .स्वास्थ्य पर्यटन प्रगतिशील क्षेत्र है, जिसका विकास दर लगभग 21% है.त्रिवेणी संगम जगमोहरा बिथान को आध्यात्मिक स्थान के साथ-साथ एक स्वास्थ्य पर्यटन स्थल बनाने का सपना है । क्षेत्र के तमाम लोगो में उत्साह है त्रिवेणी संगम को लेकर.संगम घाट पर लाखो की संख्या में श्रद्धालू की भिड़ जुटता है,कई दशक से पूस स्नान की परंपरा है।पूरे महीने श्रद्धालू आते हैं त्रिवेणी संगम घाट जगमोहरा ,जहां सनातन संस्कृति के अनुरूप मुं...

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, बिथान में 89वां त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव धूमधाम से संपन्न

Image
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, बिथान में 89वां त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव धूमधाम से संपन्न   चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी /समस्तीपुर ( बिथान ) प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की बिथान शाखा में 89वां त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव अत्यंत हर्षोल्लास एवं भक्तिभाव के साथ मनाया गया। इस भव्य आयोजन का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ, जिसका उद्घाटन मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप सिंघी, मनोज भाई, डॉ. राजेश, डॉ. मधुकर तथा रोसड़ा से पधारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कुंदन दीदी ने संयुक्त रूप से किया। भगवान शिव के दिव्य संदेश का प्रचार इस अवसर पर रोसड़ा सेवा केंद्र की संचालिका राजयोगिनी बी.के. कुंदन दीदी ने 89वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती की शुभकामनाएँ देते हुए कहा, "भगवान शिव ही सृष्टि के कल्याणकारी पिता हैं, जो पतितों को पावन बनाने, आत्माओं को मुक्ति और जीवनमुक्ति की सौगात देने के लिए भारतभूमि पर अवतरित होते हैं। वे सच्चे गीता ज्ञान के माध्यम से मनुष्यों को देवताओं में रूपांतरित करने का कार्य कर रहे हैं। यह ईश्वरीय विश्व विद्या...

सगाई समारोह का उमंग : बच्चों की पाठशाला के संग

बेगूसराय में सगाई समारोह का उमंग : बच्चों की पाठशाला के संग  आईआईएस प्रेम कुमार संग पिंकी कुमारी @ भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी सगाई समारोह को गरीब बच्चों के संग किया सेलिब्रेट  @ प्रधान संपादक अशांत भोला ने कहा समाज के लिए यह है सराहनीय पहल  @ आईआईएस प्रेम कुमार ने समाज को आईना दिखाने का किया काम : संजय सिंह  चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी ( बेगूसराय ) बेगूसराय के लोहिया नगर रेलवे झुग्गी झोपड़ी स्थित बच्चों की पाठशाला में भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी बखरी निवासी प्रेम कुमार ने अपनी सगाई समारोह को बच्चों की पाठशाला के छोटे-छोटे बच्चों के बीच मनाया।  कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार एवं रेल हमराही के प्रधान संपादक अशांत भोला, पाठशाला के संरक्षक एवं बाइट कंप्यूटर्स बेगूसराय के निदेशक संजय कुमार सिंह एवं पाठशाला के संचालक रोशन कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। बच्चों को संबोधित करते हुए अशांत भोला ने कहा कि यह प्रयास सराहनीय ही नहीं बल्कि अनुकरणीय है। अन्य लोगों को भी खुशी के मौके को बच्चों की पाठशाला के बच्चों...