नव निर्वाचित खगड़िया लोकसभा के सांसद राजेश वर्मा छापारिया भवन में भव्य स्वागत किया गया
नव निर्वाचित खगड़िया लोकसभा के सांसद राजेश वर्मा छापारिया भवन में भव्य स्वागत किया गया चर्चित इंडिया न्यूज / विजय कुमार चौधरी ( बिथान ) बिथान के छापरिया भवन में नवनिर्वाचित खगड़िया के सांसद श्री राजेश वर्मा का अभिनंदन किया गया । बिहार प्रांतीय मारवाड़ी के प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप सिंधी मिथिला पाग और चादर देकर मारवाड़ी युवा मंच बिथान शाखा द्वारा मोमेंटो मखान की माला और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में राजेश वर्मा ने कहा कि मेरा शपथ ग्रहण के बाद में 3 जुलाई के बाद हर विधानसभा में 5 दिन रुकूंगा। क्षेत्र की जनता से मिलूंगा। जनता की समस्या सुनूंगा और रात्रि प्रवास ही कार्यकर्ता के पास करूंगा । बिहार प्रांत द्वारा मारवाड़ी में मंच बिथान शाखा को एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिया गया। जो की ऑक्सीजन खुद मशीन बनती है। ऑक्सीजन भरवाने की जरूरत नहीं है । माननीय सांसद राजेश वर्मा के हाथो से ये मशीन बिथान शाखा को दिलवाया गया । क्षेत्र में ये निशुल्क सेवा आम जनों के लिए उपलब्ध रहेगी । मंच के द्वारा कार्यक्रम में भाजपा प्रख...