Posts

Showing posts from April, 2024

बिथान प्रखंड की समस्याओं को लेकर बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष प्रदीप सिंधी मिले हसनपुर चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष रविंद्र कुमार तिवारी से

Image
बिथान प्रखंड की समस्याओं को लेकर बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष प्रदीप सिंधी मिले हसनपुर चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष रविंद्र कुमार तिवारी से  दैनिक उजाला विजय कुमार चौधरी ( हसनपुर ) बिथान प्रखंड मारवाड़ी युवा मंच के निवर्तमान अध्यक्ष सुशील सर्राफ ,विकास सर्राफ, मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप सिंधी ने हसनपुर चीनी मिल प्रबंधक श्री रविंद्र तिवारी से आत्मीय मुलाकात कर हसनपुर चीनी मिल परिसर में क्षेत्र की समस्या के बारे में विस्तृत चर्चा हुई । बिथान प्रखंड की दो-तीन समस्याओं के बारे में महोदय को अवगत कराया प्रखंड की दो-तीन मांग मैंने रखी जिसमें दो या तीन स्थाई प्याऊ बिथान प्रखंड में लगाने स्वास्थ्य शिविर , बिथान प्रखंड के विद्यालय में बेंच डेक्स देने की प्रस्ताव रखा।   उन्होंने सारे प्रस्ताव को सुना और मध्य विद्यालय में दो-तीन दिन के अंदर वे आयेगे कुछ बेंच डेक्स मध्य विद्यालय में देंगे । ऐसा आश्वासन उन्होंने दिया साथी ही स्थाई प्याऊ बिथान बाजार में दो लगाने का जल्द से जल्द आश्वासन दिया । वित्तीय वर्ष समाप्त होने के च...

आकांक्षी प्रखंड योजना अंतर्गत हसनपुर प्रखंड के तीन पंचायतों में हुआ स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

Image
आकांक्षी प्रखंड योजना अंतर्गत हसनपुर प्रखंड के तीन पंचायतों में हुआ स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन  नियमित रूप से सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण के माध्यम से हमें अपने शरीर को स्वस्थ रखने में काफी सहूलियत होती है।:- डॉ संजय झुनझुनवाला   विजय कुमार चौधरी (हसनपुर):- प्रखंड क्षेत्र में आकांक्षी प्रखंड योजना अंतर्गत आनेवाले हसनपुर प्रखंड के तीन पंचायत में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देशानुशार एवंं पीरामल स्वास्थ्य एबीसी टीम के तकनीकी सहयोग से किया गया जिसके अंतर्गत हसनपुर प्रखंड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गजपति, एचडब्ल्यूसी मौजी,एवं पंचायत भवन सुरहाबसंतपुर में सफलतापूर्वक स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया गया।  स्वास्थ्य जाँच शिविर में उक्त पंचायत के मुखिया जी के द्वारा सार्थक पहल किया गया जिसके अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया ।इस स्वास्थ्य जांच शिविर में प्रसव पूर्व जांच के अलावा आयरन एवं फोलिक एसिड तथा कैल्शियम टेबलेट दवा का वितरण किया गया।साथ ही गर्भावस्थ...

हसनपुर प्रखंड के पटसा ग्राम में दी मिथिलांचल बेकरी काउंटर का उद्घाटन मुखिया अंकित झा ने की

Image
हसनपुर प्रखंड के पटसा ग्राम में दी मिथिलांचल बेकरी काउंटर का उद्घाटन मुखिया अंकित झा ने की  चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी ( हसनपुर ) हसनपुर प्रखंड के पटस ग्राम में दी मिथिलांचल बकरी काउंटर का उद्घाटन औरा पंचायत के मुखिया अंकित झा के द्वारा किया गया । दी मिथिलांचल बेकरी खुलने से आस पास के गांव के लोगों में हर्ष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि गांव से बाजार नहीं जाना पड़ेगा । इसी जगह पर फ्रेस बेकरी का सामान पिज्जा, बर्गर ताजा उपलब्ध होगा । उद्घाटन के मौके पर बैजनाथ झा , टुनटुन सिंह,अशोक निषाद ,महिला गायत्री सिंह ,संजय सिंह लल्लू , टुनटुन चौधरी ,सरोज ठाकुर ,प्रभाष चंद्र मिश्र, आशुतोष चौधरी आदि मौजूद थे । 

हसनपुर प्रखंड के पटसा ग्राम में दी मिथलांचल बेकरी काउंटर का उद्घाटन मुखिया अंकित झा ने की

Image
हसनपुर प्रखंड के पटसा ग्राम में दी मिथलांचल बेकरी काउंटर का उद्घाटन मुखिया अंकित झा ने की  चर्चित इंडिया न्यूज़ / विजय कुमार चौधरी ( हसनपुर ) हसनपुर प्रखंड के पटस ग्राम में दी मिथिलांचल बकरी काउंटर का उद्घाटन औरा पंचायत के मुखिया अंकित झा के द्वारा किया गया । दी मिथिलांचल बेकरी खुलने से आस पास के गांव के लोगों में हर्ष व्याप्त है।   लोगों का कहना है कि गांव से बाजार नहीं जाना पड़ेगा । इसी जगह पर फ्रेस बेकरी का सामान पिज्जा, बर्गर ताजा उपलब्ध होगा ।  उद्घाटन के मौके पर बैजनाथ झा , टुनटुन सिंह,अशोक निषाद ,महिला गायत्री सिंह ,संजय सिंह लल्लू , टुनटुन चौधरी ,सरोज ठाकुर ,प्रभाष चंद्र मिश्र, आशुतोष चौधरी आदि मौजूद थे ।

खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार राजेश वर्मा ने हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में अपने चुनावी अभियान का किया आगाज़

Image
खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के  एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार राजेश वर्मा ने हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में अपने चुनावी अभियान का किया आगाज़  स्थानीय गुप्ता होटल में एनडीए गठबंधन के घटक दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत  गठबंधन के साथियों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर किया विचार विमर्श   चर्चित इंडिया न्यूज / विजय कुमार चौधरी ( हसनपुर/बिथान/ सिंघिया):- आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के महासंग्राम में 25 खगड़िया लोकसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार राजेश वर्मा ने जन आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम के तहत 140 हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में अपने चुनावी अभियान का आगाज़ किया। इस अवसर उन्होंने स्थानीय गुप्ता होटल में एनडीए गठबंधन के सभी घटक दलों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर विचार विमर्श किया। बैठक के दौरान हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के एनडीए गठबंधन के साथियों ने अपने उम्मीदवार का भव्य स्वागत किया। हसनपुर ज्वेलर्स एसोसिशन के द्वारा भी एनडीए प्रत्याशी को राजेश वर्मा को चादर व पाग से सम्मानित किया गया । एनडीए उम्मीदवार ने अपने संबोधन में गठबं...

प्राथमिक कन्या विद्यालय हसनपुर गांव के सफल छात्र छात्राओं को पुरूस्कार से सम्मानित किया गया

प्राथमिक कन्या विद्यालय हसनपुर गांव में सफल छात्र छात्राओं को पुरूस्कार से सम्मानित किया गया   विजय कुमार चौधरी ( हसनपुर ) प्राथमिक कन्या विद्यालय हसनपुर गांव में शिक्षक सह अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें सभी विद्यालय परिवार एवं ग्रामीण उपस्थित हुए ।  कार्यक्रम में मेधावी छात्र छात्राओं को विद्यालय परिवार की ओर से परितोषक वितरण किया गया । 2024 के लोकसभा चुनाव का भी संदेश प्रसारण किया गया।  जिसमें प्राथमिक प्रधानाध्यापिका जयंती देवी सहायक शिक्षिका सरोज कुमारी, सुषमा रानी, सविता सिंह ,विजेता सिंह एवं नवनियुक्त शिक्षिका आरती एवं गौतम उपस्थित हुए। प्रथम मेघावी छात्रा रश्मि कुमारी , द्वितीय छात्रा अलका कुमारी एवं तृतीय मेधावी छात्रा साक्षी कुमारी रही।