Posts

Showing posts from November, 2024

बिहार में बिल्डिंग समेत बेच दिये गये दो सरकारी हाई स्कूल, सीओ ने कर दिया दाखिल-खारिज औऱ जमाबंदी

Image
बिहार में बिल्डिंग समेत बेच दिये गये दो सरकारी हाई स्कूल, सीओ ने कर दिया दाखिल-खारिज औऱ जमाबंदी  ब्यूरो रिपोर्ट  ( पटना ) बिहार के दो सरकारी हाई स्कूल को बिल्डिंग समेत बेच डाला गया. सरकारी स्कूल की खरीद बिक्री की रजिस्ट्री हो गयी. उसके बाद अंचलाधिकारी यानि सीओ ने उस जमीन का दाखिल-खारिज कर दिया और फिर उसका जमाबंदी भी कर दिया. यानि बिल्डिंग समेत सरकारी स्कूल को माफियाओं को सौंप दिया, मामला आज विधानसभा में उठा I डीएम की रिपोर्ट के बावजूद कार्रवाई नहीं ,मामला पूर्वी चंपारण जिले का है. इस जिले में दो सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय यानि 12वीं तक की पढ़ाई वाले स्कूल को सीओ ने निजी जमीन के तौर पर दाखिल खारिज से लेकर जमाबंदी भी कर दी. विधानसभा में आज बीजेपी के विधायक पवन जायसवाल ने ये सवाल उठाया. ढाका से विधायक पवन जायसवाल ने सदन में कहा कि उनके क्षेत्र के दो सरकारी स्कूल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फुलवरिया और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचपकड़ी की जमीन और बिल्डिंग को सीओ ने निजी व्यक्ति के नाम पर दाखिल खारिज कर जमाबंदी कर दिया I पवन जायसवाल ने कहा कि पूर्वी चंपारण के डीएम ...

हसनपुर चीनी मिल के पेराई सत्र 2024-25 का शुभारंभ समस्तीपुर के डीएम रोशन कुशवाहा ने किया

Image
हसनपुर चीनी मिल के पेराई सत्र 2024-25 का शुभारंभ समस्तीपुर के डीएम रोशन कुशवाहा ने किया   चर्चित इंडिया न्यूज / विजय कुमार चौधरी ( हसनपुर ) हसनपुर चीनी मिल के पेराई सत्र 2024-25 का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच समस्तीपुर के जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा किया गया। देवघर से आए हुए पुजारी श्री मुन्ना पंडा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ चीनी मिल के केन करियर पर डोंगा पूजा एवं हवन कार्यपालक अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार तिवारी जी के द्वारा सम्पन्न करवाया गया । कार्यपालक अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार तिवारी के देख-रेख में चीनी मिल के सभी वरीय/कनीय अधिकारियों, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पूजा और हवन में भाग लिया। विदित हो कि इस पराई सत्र में चीनी मिल द्वारा 81 लाख कुंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गया है । इस अवसर पर जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन के अतिरिक्त गन्ना-उद्योग विभाग, बिहार सरकार के अधिकारियों में संयुक्त ईखायुक्त श्री जय प्रकाश नारायण सिंह एवं ईख पदाधिकारी, समस्तीपुर ने भाग लिया।  इस मौके पर कार्यपालक अध्यक्ष श्री रवीन्द...

गॉडेस पब्लिक स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

चर्चित इंडिया न्यूज / विजय कुमार चौधरी  /गॉडेस पब्लिक स्कूल में आज खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया खेलकूद प्रतियोगिता में फ्लैट रेस /बनाना रेस/ मैथ सॉल्विंग रेस /बुक रेस/ सेक रेस /ऑक्टोपस रेस/ स्किपिंग /टैग ऑफ वार सभी तरह की प्रतियोगिता करवाई गई   जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाने वाले बच्चों के नाम इस प्रकार हैं !  बच्चे का नाम सत्यम कुमार, रूपेश कुमार ,सौरभ कुमार, रॉकी कुमार,आयुष कुमार ,प्रणव कुमार, रोशन कुमार ,शिवम कुमार ,पार्थ कुमार , वैशालिनी कुमारी , रानी कुमारी, गीतांजलि कुमारी, प्रेरणा कुमारी, अंशु प्रिया, आरोही सिंह, आकृति कुमारी ,नेहा कुमारी , कायरा कुमारी, रश्मि श्री साथ ही साथ स्कूल के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल डायरेक्टर श्वेता अग्रवाल निशांत अग्रवाल  के साथ साथ स्कूल के प्रिंसिपल शिवम कुमार सिंह , अमरेश कुमार, फूल कुमार मिश्रा, निखिल गोयल ,आशीष कुमार, संदीप कुमार ,रवि कुमार ,सिंटू कुमार ,छोटू कुमार, शुभंकर झा ,शकुंतला देवी, रूपम कुमारी ,प्रतिभा कुमारी, स्वाति कुमारी, एवं खुशी कुमारी साथ ही साथ कुछ अभिभावक गण उपस्थित थे।