बिहार में बिल्डिंग समेत बेच दिये गये दो सरकारी हाई स्कूल, सीओ ने कर दिया दाखिल-खारिज औऱ जमाबंदी
बिहार में बिल्डिंग समेत बेच दिये गये दो सरकारी हाई स्कूल, सीओ ने कर दिया दाखिल-खारिज औऱ जमाबंदी ब्यूरो रिपोर्ट ( पटना ) बिहार के दो सरकारी हाई स्कूल को बिल्डिंग समेत बेच डाला गया. सरकारी स्कूल की खरीद बिक्री की रजिस्ट्री हो गयी. उसके बाद अंचलाधिकारी यानि सीओ ने उस जमीन का दाखिल-खारिज कर दिया और फिर उसका जमाबंदी भी कर दिया. यानि बिल्डिंग समेत सरकारी स्कूल को माफियाओं को सौंप दिया, मामला आज विधानसभा में उठा I डीएम की रिपोर्ट के बावजूद कार्रवाई नहीं ,मामला पूर्वी चंपारण जिले का है. इस जिले में दो सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय यानि 12वीं तक की पढ़ाई वाले स्कूल को सीओ ने निजी जमीन के तौर पर दाखिल खारिज से लेकर जमाबंदी भी कर दी. विधानसभा में आज बीजेपी के विधायक पवन जायसवाल ने ये सवाल उठाया. ढाका से विधायक पवन जायसवाल ने सदन में कहा कि उनके क्षेत्र के दो सरकारी स्कूल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फुलवरिया और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचपकड़ी की जमीन और बिल्डिंग को सीओ ने निजी व्यक्ति के नाम पर दाखिल खारिज कर जमाबंदी कर दिया I पवन जायसवाल ने कहा कि पूर्वी चंपारण के डीएम ...