मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा बिथान बाजार के बड़ी ठाकुरवाड़ी में आम जनों के लिए स्थाई प्याऊ अमृत धारा का उद्घाटन किया
मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा बिथान बाजार के बड़ी ठाकुरवाड़ी में आम जनों के लिए स्थाई प्याऊ अमृत धारा का उद्घाटन किया चर्चित इंडिया न्यूज / विजय कुमार चौधरी / समस्तीपुर( बिथान ) बिथान बाजार स्थित बड़ी ठाकुरबाड़ी में आम जनों के लिए स्थाई प्याऊ अमृत धारा का आज उद्घाटन महंत वैश्णव दास रामायणी श्री राम जानकी सेवा संस्थान के अध्यक्ष और प्रदीप सिंधी मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष के संयुक्त रूप से किया गया इस प्याऊ के लगने से इस गर्मी में आम जनों को काफी राहत मिलेगी शुद्ध ठंडा पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा आम राहगीरों के लिए कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन फीता काट एवं नारियल फोड़कर किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय सहायक मंत्री आलोक मुरथलिया जी और प्रांतीय संयोजक पुनीत बरबर्रिया जी भी मौजूद रहे उन्होंने कहा कि बहुत जल्द हसनपुर में भी दो प्याऊ का उद्घाटन होने जा रहा है युवा मंच का सपना है हर दर्द पराया अपना है उसी के तहत हम लोग ऑक्सीजन विभिन्न तरह के सामाजिक कार्यों को अंजाम देते रहते हैं । मारव...